
AADHAAR Sim Card Link Status : आपके आधार से लिंक्ड हैं कितने सिम? अब आसानी से लगाया जा सकता है पता
ABP News
SIM CARD: आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं अब यह जानकारी हासिल की जा सकती है. अगर आप इसमें से किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं..
AADHAAR Sim Card Link Status: मोबाइल सिम लेने के लिए आधार अब जरूरी है. आपके आधार नंबर से कितने मोबाइल सिम लिंक्ड हैं. अब यह जानकारी हासिल की जा सकती है. अगर आप इसमें से किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम है Telecom Analytics for fraud management and consumer protection या TAFCOP. इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि कितने सिम आपके नाम पर चल रहे हैं. इस पोर्टल को अप्रैल में लॉन्च किया गया था, जिस वक्त आधार पर फ्रॉड नंबर रजिस्टर्ड कराने के मामले सामने आ रहे थे.
कैसे चेक करें
More Related News