
Aadhaar Number के बिना भी डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Zee News
Aadhaar Download: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और अपना आधार नंबर भी आप भूल गए हैं, तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना आधार नंबर के भी अपने मोबाइल फोन में ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और अपना आधार नंबर भी आप भूल गए हैं, तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना आधार नंबर के भी अपने मोबाइल फोन में ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं. एनरोलमेंट आईडी पता करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके बाद आपको अपने 'Get Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद 'Enrolment ID Retrieve' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जरूरी जानकारी यहां दर्ज करें और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और 'सबमिट' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर आपका एनरोलमेंट आईडी नंबर दिखने लगेगा. आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर 'डाउनलोड आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना एनरोलमेंट आईडी नंबर यहां दर्ज करें. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां दर्ज करके सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें. ओटीपी दर्ज करते ही आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा.
जानिए कैसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार