
Aadhaar for NRI: एनआरआई भी बनवा सकते हैं अपना आधार कार्ड? UIDAI ने बताया यह जरूरी नियम
Zee News
UIDAI के अनुसार, यदि किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को किसी NRI के लिए Aadhaar बेस्ड वेरिफिकेशन की जरूरत है, तो इसके लिए NRI नागरिकों को उन नियमों का पालन करना होगा.
नई दिल्ली: Aadhaar Card Latest News: UIDAI ने एनआरआई (NRI Aadhaar Card Rule) के लिए आधार बनवाने के लिए नियम बनाए हैं.इसके अनुसार, अगर कोई NRI आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो बनवा सकता है. लेकिन उन्हें भारतीय पासपोर्ट को जमा करना होगा. UIDAI ने बताया कि अगर किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को किसी NRI के लिए Aadhaar बेस्ड वेरिफिकेशन की जरूरत है, तो इसके लिए NRI नागरिकों को बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. UIDAI ने बताया कि NRI को एक आधार कार्ड के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है. NRI को आधार कार्ड लेने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यकता होती है. यदि आपको अपने स्पाउस (पति/पत्नी) के लिए अपना पासपोर्ट प्रूफ के तौर पर जमा करना है, तो आपके पासपोर्ट पर आपके स्पाउस का नाम भी लिखा होना चाहिए.More Related News