Aadhaar card update: आधार कर्ड में कुछ चेंज करवाना है, यहां समझिए कैसे घर बैठे कर सकेंगे अपडेट
ABP News
हर तरह के सरकारी कामों में आधार की जरूरत है. पर कई बार ये जानकारियां बदलती रहती हैं. इन जानकारियों को आधार में अपडेट कराना जरूरी है. यह काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है. हम यहां 8 स्टेप में इसे ऑनलाइन चेंज करने का तरीका बता रहे हैं.
चाहे कोई भी सरकारी काम हो या मोबाइल नंबर ही नया लेना हो, हर काम के लिए आधार जरूरी है. आधार में कई तरह की जानकारी होती है. कई बार ये जानकारियां बदलती रहती हैं. मसलन यदि कोई घर बदलता है तो आधार पर उसे अपना एड्रेस बदलना होगा. इसी तरह यदि कोई फोन नंबर बदलता है तो उसे आधार में अपना फोन नंबर अपडेट करना होगा. किसी के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक है या किसी की उम्र में गड़बड़ी है, हर तरह के काम को घर बैठे किया जाए सकता है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ये सारी सुविधाएं अपने पोर्टल पर दे दी है. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार बनाने के समय दिया जाता है. पोर्टल पर अपना आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद सारा काम ऑनलाइन किया जा सकता है. ऑनलाइन अपडेट की क्या क्या सुविधानामडेट ऑफ बर्थजेंडर या लिंगएड्रेस औरभाषाMore Related News