![Aadhaar Card Rules: नामांकन से लेकर अपडेशन तक UIDAI ने जारी किए नए दिशानिर्देश, आधार धारक ध्यान दें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/20/2590428-aadhaar-card-update.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Aadhaar Card Rules: नामांकन से लेकर अपडेशन तक UIDAI ने जारी किए नए दिशानिर्देश, आधार धारक ध्यान दें
Zee News
Aadhaar Card Updation New Rules: नए नियमों के मुताबिक, आधार कार्ड धारक अब ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के जरिए जानकारी अपडेट कर सकता है. सेंट्रल आइडेंटिटीज डेटा रिपॉजिटरी (CIDR) में जानकारी अपडेट या तो निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर या मोबाइल एप्लिकेशन और UIDAI वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है.
Aadhaar Card Updation New Rules: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. UIDAI ने आधार (नामांकन और अपडेशन) नियमों में संशोधन के लिए एक अधिसूचना जारी की. UIDAI ने आधार नामांकन या अपडेशन उद्देश्यों के लिए भारतीय लोगों और अनिवासी व्यक्तियों (NRI) के लिए नए फॉर्म जारी किए हैं.
More Related News