
Aadhaar Card से जुड़े काम होंगे आसान, 122 शहरों में खुलेंगे 166 आधार सेवा केंद्र
Zee News
Aadhaar Card: अभी 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (ASK) परिचालन में हैं. इसके अलावा बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.
नई दिल्लीः Aadhaar Card: अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम और भी आसानी से होंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की योजना देशभर के 122 शहरों में 166 एकल आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर (Aadhaar Enrolment and Update Center) खोलने की है. . plans to open 166 stand-alone Aadhaar Enrolment & Update Centres in 122 cities across country
55 आधार सेवा केंद्र हैं परिचालन में अभी 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (ASK) परिचालन में हैं. इसके अलावा बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. 55 Aadhaaar Seva Kendras are operational presently; Served 70 lakh people, so far