Aadhaar Card: मास्क्ड आधार कार्ड के जरिए अपनी निजी जानकारी को करें सुरक्षित! जानें इस फीचर को इस्तेमाल करने का प्रोसेस
ABP News
Aadhaar Card: यह हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड 12 नंबर का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है. लेकिन मास्क्ड आधार कार्ड में शुरू के 8 नंबरों को छुपा लिया जाता है और केवल आखिर के 4 नंबर ही दिखाई देते है.
Masked Aadhaar Card Benefits: देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल आधार कार्ड का होता है. साल 2009 में देश में तत्कालीन सरकार ने आधार कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद से इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही चला गया है.यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डॉक्यूमेंट हैं क्योंकि इसमें हमारी सभी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. आधार कार्ड बनवाते वक्त हमारे हाथों के फिंगरप्रिंट और आंखों के रेटिना को भी स्कैन करके जानकारी दर्ज की जाती है.
ऐसे में यह राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से अलग होगा है. आजकल सभी बैंकों ने आधार, पैन को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आधार से हमारे बैंकिंग डिटेल्स भी लिंक होती है. कई बार साइबर अपराधी हमारे आधार डिटेल्स को चुराकर उससे बैंक फ्रॉड की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. इस सभी चीजों से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड में एक नया फीचर ऐड किया है. यह फीचर है मास्क्ड आधार कार्ड का. इससे आपके आधार कार्ड की जरूरी जानकारी को सुरक्षा दे दी जाती है जिससे आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. तो चलिए जानते हैं कि क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड और इस फीचर को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है-