
Aadhaar Card के गलत इस्तेमाल से ऐसे मिलेगी सुरक्षा, बस अपडेट करना होगा ये फीचर
Zee News
UIDAI ने हाल ही में, आधार कार्ड धारकों को अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा और आधार के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए इस नए फीचर को अपडेट करने की सलाह दी है. इस अपडेट के जरिए आप घर बैठे यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपकी आधार डिटेल्स का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: UIDAI ने हाल ही में, आधार कार्ड धारकों को अपनी निजी जानकारी की सुरक्षा और आधार के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए इस नए फीचर को अपडेट करने की सलाह दी है. इस अपडेट के जरिए आप घर बैठे यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपकी आधार डिटेल्स का कहां इस्तेमाल किया जा रहा है. Linking your updated email Id with your number will ensure that you get intimation every time your Aadhaar number is authenticated. To Add/ Update your Email ID please visit your nearest Aadhaar Kendra. To locate one near you visit
UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को दी ये सलाह — Aadhaar (@UIDAI)