
Aadhaar Card की ये सर्विस हुई बंद, जानिए UIDAI ने ऐसा क्यों किया, अब आपके पास क्या है रास्ता
Zee News
Aadhaar Card News Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हमारी हर जरूरत में काम आता है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. समय के साथ आधार कार्ड में काफी बदलाव आए हैं. Unique Identification Authority of India (UIDAI) इस साल PVC आधार कार्ड लेकर आया है.
नई दिल्ली: Aadhaar Card News Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हमारी हर जरूरत में काम आता है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. समय के साथ आधार कार्ड में काफी बदलाव आए हैं. Unique Identification Authority of India (UIDAI) इस साल PVC आधार कार्ड लेकर आया है. जिसे रखना आसान है और लंबे समय तक चलता है. can I reprint my aadhar letter? I don't see any option in website. UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर कई सेवाओं को काफी बेहतर और आसान कर दिया है, जैसे अगर आधार कार्ड में आपकी फोटो, पता या मोबाइल नंबर बदलवाना है तो आप ये बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. UIDAI ने अब आधार से जुड़ी एक सर्विस को बंद कर दिया है. दरअसल पहले आधार कार्ड खो जाने पर या कट फट जाने पर आप UIDIA की वेबसाइट पर जाकर नए आधार कार्ड के लिए Reprint का ऑर्डर देकर अपने रजिस्टर्ड पते पर मंगवा सकते थे, इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क भी देना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा, क्योंकि ये सर्विस अब UIDAI ने बंद कर दी है. — Bhavesh Patel (@bpatel_04)More Related News