![Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल आपको बना सकता है कंगाल, लग सकता है इतने करोड़ का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/970f6cee152214119d29146f90ad1517_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल आपको बना सकता है कंगाल, लग सकता है इतने करोड़ का जुर्माना
ABP News
Misuse of Aadhaar Card: बैंक से लोन लेने से लेकर आईडी प्रूफ (Aadhaar Card Used as ID Proof) तक हर जगह आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इसका गलत इस्तेमाल भी होता है.
Aadhaar Card Misuse: देश में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. नागरिक की पहचान के लिए सरकार ने कुछ डॉक्यूमेंट निर्धारित कर रखे हैं. उन्हीं में से एक हैं आधार कार्ड. आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा यूज किया जाता है वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है.
पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहें. आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल (School Admission) से लेकर होटल की बुकिंग (Hotel Booking) तक, अस्पताल (Hospitalisation) से लेकर यात्रा करने के दौरान तक हर जगह आईडी प्रूफ (Aadhaar Card Used as ID Proof) के रूप में होता है.