Aadhaar Card: करोड़ों ग्राहकों को UIDAI का तोहफा! अब झट से होंगे आधार से जुड़े काम, जानिए सरकार का प्लान
Zee News
UIDAI देश में 166 नए आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी में है. फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (ASKs) परिचालन में हैं. बता दें कि यह केंद्र प्राइवेट में कोई नहीं खोल सकता है.
नई दिल्ली: Aadhar Latest News: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश भर में 166 स्टैंडअलोन आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की तैयारी में है. UIDAI ने आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी. इस समय में 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (ASKs) परिचालन में हैं. इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है.
UIDAI की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार एनरोलमेंट और अपडेट सेंटर खोलने की है. आपको बता दें कि आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है. आधार केंद्रों ने दिव्यांग व्यक्तियों सहित 70 लाख लोगों की जरूरत को पूरा किया है.