![Aadhaar Banking Service: केवल आधार कार्ड से पता करें अपना बैंक बैलेंस, ना बैंक जाने और ना ही किसी App की जरूरत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/02/2558757-bank-balance.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Aadhaar Banking Service: केवल आधार कार्ड से पता करें अपना बैंक बैलेंस, ना बैंक जाने और ना ही किसी App की जरूरत
Zee News
How to check bank balance through Aadhaar: आधार की मदद से ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं अपने मोबाइल फोन पर मिल रही हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आज हम आपको आधार की मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
How to check bank balance through Aadhaar: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. एयरपोर्ट हो या बैंक, सिम कार्ड खरीदना हो या अन्य सरकारी या गैर सरकारी काम, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. यह न सिर्फ एक जरूरी आईडी है, बल्कि आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने पर भी ग्राहकों को कई सेवाएं मिलती हैं.
More Related News