
Aadhaar Alert: UIDAI ने शुरू किया नया फीचर, बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं
Zee News
Aadhaar Services: अब सिर्फ एक SMS के जरिए आप आधार की कई जरूरी सेवाएं हासिल कर सकते हैं, ये सुविधाएं एक फीचर फोन से भी ली जा सकती हैं.
नई दिल्ली: Aadhaar Services: आजकल इंटरनेट की पहुंच हर छोटे से छोटे गांव और कस्बों तक हो चुकी है. सस्ते डेटा और मोबाइल फोन की वजह से अब हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन आ चुके हैं. हर छोटी बड़ी सूचना आसानी से कोई भी बस कुछ मिनटों में हासिल कर सकता है. बावजूद इसके एक बड़ी आबादी उन लोगों की भी है, जो इंटरनेट से ज्यादा राबता नहीं रखते हैं, ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं दे रहा है. UIDAI ने आधार (Aadhaar) से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये हासिल कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको इंटरनेट के UIDAI की वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही आधार ऐप का डाउनलोड करने की. इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है, ये सेवाएं कोई भी एक साधारण से फीचर्स फोन से भी हासिल कर सकता है, जिसमें इंटरनेट की फैसिलिटी नहीं होती है.More Related News