
Aadhaar से लिंक नहीं है UAN तो PF अकाउंट में नहीं आएंगे रुपये, जानें कैसे बचें इस परेशानी से
Zee News
EPFO: EPF सब्सक्राइबर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार के साथ लिंक कराना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आप पीएफ (PF) के पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे.
EPF Aadhaar linking: अगर आपने अब तक अपने ईपीएफ (Employee Provident Fund) अकाउंट को आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करा लें, अन्यथा आपकी कंपनी ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में मंथली कंट्रीब्यूशन नहीं कर पाएगी. वहीं, आप जरूरत पड़ने पर पीएफ (PF) के पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे. EPF सब्सक्राइबर्स के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार के साथ लिंक कराना जरूरी है. इस तरह EPF और Aadhaar करें लिंक हालांकि, इसके लिए बेहद परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि UAN के साथ Aadhaar को घर बैठे चार तरीकों से लिंक किया जा सकता है. पहला मेंबर सेवा पोर्टल के जरिए, दूसरा उमंग ऐप के माध्यम से, तीसरा EPFO के e-KYC पोर्टल पर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए और चौथा EPFO के e-KYC पोर्टल पर बॉयोमीट्रिक क्रेडेंशियल के माध्यम से.More Related News