Aadhaar दिखाओ नया LPG गैस कनेक्शन पाओ, वह भी हाथों हाथ! सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा
Zee News
lpg: कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) ले सकता है. गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार की डिटेल के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: एलपीजी गैस यूज करने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की गैस कंपनी इंडेन ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है. इंडेन के अनुसार, अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) ले सकता है. गैस कनेक्शन के लिए आपको आधार की डिटेल के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. Need a new connection right now? Just show your and get an connection instantly!
नए शहर में एलपीसी कनेक्शन लेने वालों के लिए यह बड़ी सुविधा हो सकती है क्योंकि गैस कंपनियां कई तरह के दस्तावेज मांगती हैं. खासकर एड्रेस प्रूफ देना जरूरी देना अनिवार्य होता है. शहरों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के पास एड्रेस प्रूफ नहीं होता. इस वजह से उन्हें एलपीजी कनेक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. लेकिन ऐसे ग्राहकों को अब आसानी से सिलेंडर मिल जाएगा. What’s more… you can even convert it to a subsidised connection once you provide the address proof!