Aadhaar कार्ड पर UIDAI ने जारी की चेतावनी! कहा- 'हर 12 डिजिट नंबर आधार नहीं होता'
Zee News
Aadhaar Latest News Update: जैसे हर पीली चीज सोना नहीं होती, वैसे ही हर 12 डिजिट नंबर आधार नहीं होता. ये चेतावनी खुद UIDAI ने आधार कार्डधारकों को जारी की है.
Aadhaar Latest News Update: आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने आज एक बड़ी चेतावनी जारी की है. UIDAI ने कहा है कि सभी 12 डिजिट नंबर को आधार ना माना जाए, दरअसल, UIDAI ने ये अलर्ट आधार को लेकर मिल रही फ्रॉड की शिकायतों के बाद जारी किया है. इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि UIDAI की ये चेतावनी काफी गंभीर है, नजरअंदाज करने पर आपको भारी नुकसान भी हो सकता है. All 12-digit numbers are not Aadhaar. It is recommended that the Aadhaar should be verified before accepting it as identity proof. Click: and verify it online in 2 simple steps.More Related News