
A Thursday Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा ए थर्सडे का ट्रेलर, बेहद अलग किरदार में दिखीं Yami Gautam
ABP News
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होना इंतजार सताने लगा था. अब आखिरकार लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है.
A Thursday Trailer: यामी गौतम इन दिनों बॉलीवुड की बिजीएस्ट स्टार बनी हुई हैं. उनके पास इस समय कई फिल्में हैं. फिलहाल के दिनों में वह अपनी आगामी फिल्म ए थर्सडे (A Thursday) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होना इंतजार सताने लगा था. अब आखिरकार लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है.
खबर में अपडेट जारी है...
More Related News