
'A'अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनके स्वभाव की खास बातें क्या हैं, जानें
Zee News
हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और खूबियां होती हैं. यही कारण है बहुत से लोग जो अंक ज्योतिष या ज्योतिष शास्त्र में यकीन रखते हैं वे कुंडली में निकले अक्षर से ही अपने बच्चे का नाम रखते हैं. जिन लोगों का नाम 'A' अक्षर से शुरू होता है, वे कैसे होते हैं यहां जानें.
नई दिल्ली: हमारा नाम (Name) सिर्फ एक शब्द नहीं है बल्कि हमारी पहचान है (Identity) जिसके जरिए जीवनभर लोग हमें जानते हैं. आज की जमाने में ज्यादातर पैरेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार बिना नाम का अक्षर निकाले ही अपनी पसंद का कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन लेते हैं. हालांकि वैदिक ज्योतिष शास्त्र () के मुताबिक नाम रखने का यह तरीका सही नहीं है. इसका कारण ये है कि आपका नाम, आपके व्यक्तित्व (Personality) की एक झलक होता है. इसलिए इसका सही तरीके से चुनाव किया जाना बेहद जरूरी है. नाम का पहला अक्षर किसी इंसान के व्यक्तित्व के साथ ही उसके स्वभाव और कई और चीजों के बारे में भी बता सकता है. ऐसे में अगर किसी नाम का अंग्रेजी के पहले अक्षर 'A' से शुरू होता है तो उसका स्वभाव कैसा होगा, इस बारे में यहां जानें. चूंकि 'A'अंग्रेजी का पहला अक्षर है इसलिए इसमें नंबर 1 की सारी खूबियां होती हैं. सबसे पहला होने की वजह से इस अक्षर के नाम वाले लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त (Strong) होते हैं और पूरे कंट्रोल के साथ रहना पसंद करते हैं. किसी भी स्थिति से निपटना उन्हें आता है. इसके अलावा 'A'अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग बहुत मेहनती और धैर्यवान होते हैं और आसानी से अपना आपा नहीं खोते.More Related News