
91 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के Doug Crowell मैदान पर करेंगे वापसी, देखें Viral Video
Zee News
ऑस्ट्रेलिया के डग क्रोवेल (Doug Crowell) 91 की उम्र में वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल के बड़े-बड़े फैन मिल जाएंगे जिसमें जुनून की कमी नहीं होगी लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति पहली बार देखा होगा जो 91 की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहा हो. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के डग क्रोवेल (Doug Crowell) ने ये कर दिखाया है. At the age of 91, Doug Crowell might be Australia’s oldest cricket player. He’s one of the thousands of Australian seniors getting back on the pitch to play Veterans Cricket. ऑस्ट्रेलिया में वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट किया जाता है, जहां 60 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस टूर्नामेंट में डग क्रोवेल (Doug Crowell) 15 साल से खेल रहे हैं.More Related News