
90 वर्षीय पद्म पुरुस्कार विजेता से छिना सरकारी आवास, आठ कलाकारों को दो मई तक का नोटिस
The Wire
केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित ओडिसी नृत्य गुरु मायाधर राउत को आवंटित सरकारी आवास उनसे ख़ाली करा लिया है और देश के आठ मशहूर कलाकारों से कहा है कि वे 2 मई तक अपने-अपने सरकारी आवास ख़ाली कर दें.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को आठ मशहूर कलाकारों को आवंटित सरकारी आवासों को 2 मई तक खाली करने के लिए कहा है. वर्षों पहले उक्त आवास उन्हें आवंटित किए गए थे, लेकिन 2014 में उनका आवंटन रद्द कर दिया गया था.
पद्मश्री से सम्मानित ओडिसी नृत्य गुरु मायाधर राउत से सरकारी आवास खाली कराए जाने की कार्रवाई शुरू करने के एक दिन बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 2020 में कलाकारों को घर खाली करने के लिए नोटिस जारी करने के बाद कलाकरों के एक समूह ने इस नोटिस के खिलाफ अदालत का रुख किया था, जिनमें दिवंगत कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज, मेहिनीअट्टम की नर्तक भारती शिवाजी, कुचिपुड़ी के नर्तक गुरु वी. जयरामा राव, मायाधर राउत, ध्रुपद गायक उस्ताद एफ. वसीफुद्दीन डागर और भरतनाट्यम की नर्तक रानी सिंघल शामिल थीं.
मायाधर राउत की बेटी मधुमिता राउत भी स्वयं एक कलाकार हैं, वे द हिंदू को बताया कि कलाकार 25 फरवरी को अदालती केस हार गए थे और उनके पास 25 अप्रैल तक का समय था कि वे एशियन खेल गांव में स्थित आवासों को खाली करें. बहरहाल, दिल्ली हाईकोर्ट में इस संबंध में अपील लगा दी गई है.