
90 के दशक की इस हिरोइन की ज़िंदगी का अंत था काफी दर्दनाक, आखिरी समय में उनकी अर्थी तक उठाने वाला नसीब नहीं हुआ
ABP News
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस की ज़िंदगी काफी दर्दनाक अंजाम पर जाकर खत्म होती है. उन्ही में से एक नाम है विमी का.
राज कुमार और सुनील दत्त अभिनीत फिल्म हमराज़ से डेब्यू करने के बाद 60 के दशक में विमी एक मशहूर नाम बन गई. बी आर चोपड़ा के बैनर तले बनी हमराज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म का एक गाना काफी हिट हुआ था 'नीले गगन के तले धरती का प्यार पले'. इस फिल्म से अपना नाम बना चुकीं विमी की जिंदगी काफी दर्दनाक अंजाम पर जाकर खत्म हुई.More Related News