
90 के दशक की इस पॉपुलर एक्ट्रेस से करना चाहते थे Govinda शादी, क्या थी आखिर असली वजह, जानिए
ABP News
नीलम कोठारी की लव लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सहज नहीं थी. लेकिन क्या आपको पता है गोविंदा इस एक्ट्रेस से करना चाहते थे शादी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से नहीं पाई शादी.
1980 और 90 के दशक में दर्शक बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी के दीवाने थे. हांगकांग में जन्मी नीलम कोठारी कम उम्र में ही काफी नाम कमाने में कामयाब हो गईं थी. वह अपने समय की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी. हालांकि उनकी प्रेम कहानी उतनी सहज नहीं थी और वो उस समय पर बहुत सारे उतार-चढ़ाव से गुज़री थीं.More Related News