
90 करोड़ के घर से लेकर 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी तक, इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Ram Charan Teja
ABP News
राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) का एक आलीशान घर हैदराबाद की सबसे पॉश लोकेशन जुबली हिल्स में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजा का ये बंगला 25000 स्क्वायरफीट में फैला हुआ है.
Ram Charan Teja luxurious Life: साउथ के कई सुपरस्टार अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. एक्टर राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) भी इनमें से एक हैं. राम चरण तेजा की लग्जीरियस लाइफ के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. उनकी लग्जरी लाइफ के हिस्से में आलीशान घर भी शामिल हैं. तेजा का एक आलीशान घर हैदराबाद की सबसे पॉश लोकेशन जुबली हिल्स में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजा का ये बंगला 25000 स्क्वायरफीट में फैला हुआ है और किसी आलीशान महल की टक्कर का नजर आता है. A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)More Related News