9 साल, 20 शादियां, विधवाओं को टारगेट... पालघर में महिलाओं को धोखा देने वाला शख्स हुआ अरेस्ट
AajTak
महाराष्ट्र पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कम से कम 20 शादियां की और महिलाओं को धोखा दिया. नल्ला सोपारा की एक महिला ने इस मामले की शिकायत की और बताया कि कैसे उसके साथ शख्स ने शादी करके धोखा दिया.
महाराष्ट्र की पालघर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने देशभर में कमोबेश 20 महिलाओं से शादी की और उन्हें धोखा दिया. यहां नल्ला सोपारा की एक महिला ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान फिरोज नियाज शेख के रूप में हुई है, जो विधवा महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था और शादी करके धोखेबाजी करता था.
पालघर पुलिस ने फिरोज शेख को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. नल्ला सोपारा की महिला का आरोप था कि फिरोज ने उसके साथ एक मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती की थी और बाद में उससे शादी कर ली. अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि उसने अक्टूबर और नवंबर 2023 के बीच फिरोज को 6.5 लाख रुपये दिए, कीमती चीजें दी लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि उसे धोखा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-गुजरात समेत इन राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदियां, जानें मौसम पर IMD का अपडेट
पुलिस ने जब्त किए लैपटॉप, मोबाइल और काफी कुछ
पालघर पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विजयसिंह भागल ने पुष्टि की कि इस मामले के संबंध में आईपीसी की धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शेख से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और ज्वैलरी सहित कई सामान जब्त किए हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि फिरोज ने उसे धोखे से हासिल किया है.
देशभर में की थी 20 शादियां
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.