
9 महीने तक रह सकती हैं 200 किस्म की 'पोस्ट कोविड' परेशानियां, WHO ने जताई चिंता
NDTV India
लाइव सोशल मीडिया सत्र में उन्होंने बताया कि उनमें सीने में दर्द, झुनझुनी, सांस लेने में तकलीफ, अत्यधिक थकान और चक्कर आने के साथ-साथ हार्ट और न्यूरो संबंधी परेशानियां और शरीर पर चकत्ते बनना भी इनमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि किसी मरीज को पोस्ट कोविड परेशानियां 9 महीने तक भी परेशान कर सकती हैं.
दुनियाभर के देशों में कुल 20 करोड़ लोगों के ज्ञात कोविड-19 (Coronavirus) संक्रमण के मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताते हुए कहा है कि लोग अभी भी लॉन्ग कोविड यानी पोस्ट कोविड समसयाओं से पीड़ित हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के संक्रमण के बाद की परेशानियों से जूझ रहे लोगों से (जो कोविड से उबर चुके हैं, उसके बावजूद) चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया है.More Related News