![9 अक्टूबर को RBI का आएगा तगड़ा फैसला, जानिए क्या-क्या हो सकता है?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/66fbfacb37f35-rbi-governor-shaktikanta-das-013609998-16x9.jpg)
9 अक्टूबर को RBI का आएगा तगड़ा फैसला, जानिए क्या-क्या हो सकता है?
AajTak
हर 2 महीने में एक बार होने वाली इस मीटिंग में RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें चौथाई फीसदी बढ़ाकर साढ़े 6 परसेंट की थीं. इसके बाद करीब 20 महीनों से RBI ने पॉलिसी रेट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की है.
RBI की मॉनिटेरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग अगले हफ्ते 7 से 9 अक्टूबर के बीच होगी. गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में रेपो रेट में बदलाव करने या स्थिर रखने पर फैसला लिया जाएगा. बीती 9 मॉनिटेरी पॉलिसी कमेटियों की बैठक से रेपो रेट साढ़े 6 फीसदी पर बरकरार है. लेकिन अमेरिका में फेड रिजर्व के ब्याज दरों में आधा फीसदी कटौती करने के फैसले के बाद अब भारत में भी ब्याज दरों में कमी का सबको इंतजार है.
लेकिन RBI से मिल रहे संकेतों के साथ-साथ इसपर आ रही दिग्गज एजेंसियों की रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में होने वाली मीटिंग में भी ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है. हर 2 महीने में एक बार होने वाली इस मीटिंग में RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें चौथाई फीसदी बढ़ाकर साढ़े 6 परसेंट की थीं. इसके बाद करीब 20 महीनों से RBI ने पॉलिसी रेट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की है.
अमेरिका ब्याज दर में कर चुका है बदलाव
लेकिन इस महीने यानी18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में आधा फीसदी की कटौती की थी. वहीं 4 साल बाद की गई इस कटौती के बाद ब्याज दरें पौने 5 परसेंट से सवा 5 फीसदी के बीच हो गई थीं.
अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी है, ऐसे में इसके सेंट्रल बैंक के हर बड़े फैसले का असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ता है. हालांकि अमेरिका में 4 साल बाद ब्याज दरों में बदलाव किया गया है, जबकि इन 4 साल में 20 महीने पहले तक RBI ने कोरोना के दौरान 27 मार्च 2020 से 9 अक्टूबर 2020) दो बार ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी.
क्या सस्ते होने वाले हैं होम लोन?
![](/newspic/picid-1269750-20250219052007.jpg)
यदि किसी विद्यार्थी की हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, या फोटो गलत दिखाई दे रहा है, या पहचाना नहीं जा सकता, तो ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल को विद्यार्थी का फोटो वेरीफाई करके उसे हॉल टिकट में लगवाना होगा. इसके साथ ही हॉल टिकट पर हस्ताक्षर और स्कूल का सिक्का लगवाना जरूरी है. इसके अलावा, विद्यार्थी को एक और फोटो हॉल टिकट के साथ स्टेपल करके आवश्यक दस्तावेज के साथ बोर्ड को भेजना होगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250218154130.jpg)
Grok 3 को लॉन्च कर दिया गया है. एलॉन मस्क की xAI का दावा है कि ये दुनिया का सबसे स्मार्ट AI है, जिसकी मदद से कोडिंग से लेकर लाइव गेम्स तक को बनाया जा सकता है. जल्द ही Grok 3 का API वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल इंटरप्राइसेस कर पाएंगे. इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250218065119.jpg)
एलॉन मस्क ने अपना नया AI बॉट लॉन्च कर दिया है. Grok 3 को कंपनी धरती का सबसे स्मार्ट AI बता रही है. कंपनी ने दावा किया है कि ये AI दूसरे मॉडल्स के मुकाबले मैथ, रीजनिंग और साइंस के मामले में काफी बेहतर है. Grok 3 को प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने बताया कि जल्द ही इसका API भी जारी किया जाएगा.