
809 रुपये की LPG है बहुत महंगी! दोबारा चाहिए Subsidy तो अपनाएं ये तरीका, होगा बड़ा फायदा
Zee News
LPG subsidy: LPG सिलेंडर पर अगर आप सब्सिडी नहीं पा रहे हैं तो आपको 809 रुपये का सिलेंडर काफी भारी लग रहा होगा.
नई दिल्ली: LPG subsidy: LPG सिलेंडर पर अगर आप सब्सिडी नहीं पा रहे हैं तो आपको 809 रुपये का सिलेंडर काफी भारी लग रहा होगा. सरकार की अपील के बाद कई लोगों ने Give It Up के तहत LPG सब्सिडी को छोड़ दिया था, जिससे जरूरतमंदों को इसका फायदा मिल सके, लेकिन अब यही पहल उनकी जेब जला रही है. पेट्रोल-डीजल के साथ साथ LPG सिलेंडर के दाम भी आसमान पर हैं. ऐसे में अगर आप 809 रुपये के LPG सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को दोबारा शुरू करवाना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको लेटर अपनी Gas Agency को जाकर देना होगा. इस एप्लीकेशन में सब्सिडी दोबारा शुरू करने की बात लिखनी होगी. इस एप्लीकेशन के साथ आपको एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की कॉपी लगानी होगी.More Related News