8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होगी G20 समिट की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस इंतजाम
AajTak
दिल्ली में G20 समिट शुरु होेने में अभी बस कुछ दिन ही बाकी हैं. इसकी कड़ी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य तौर पर नोडल एजेंसी है. पर सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी G20 बैठक की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. आजतक को सूत्रों ने जानकारी दी है कि G20 की बैठक की सुरक्षा के लिए CRPF के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.
काशी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि कुछ याचिकाएं जिला जज के सामने हैं तो कुछ सिविल जज के सामने, ऐसे में एक ही मामले पर अलग-अलग कोर्टों से अलग-अलग आदेश आ रहे हैं.