8 साल से हर बार नई पगड़ी पहन तिरंगा फहराते रहे हैं PM मोदी, जानिए- इस बार कहां की थी पगड़ी?
NDTV India
2014 में तत्कालीन नव-निर्वाचित प्रधान मंत्री ने अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए चमकीले लाल रंग का छींटेदार जोधपुरी साफा पहन रखा था. इसके साथ हरे रंग की लंबी ट्रेल थी. पीएम ने तब भी आधी बांह का कुर्ता और बंडी पहन रखी थी.
स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए किस्म-किस्म के रंगीन पगड़ी पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोल्हापुरी फेटा शैली की पगड़ी पहनी थी. नारंगी रंग की इस पगड़ी की लंबी पगडंडी उनके घुटने तक फैली हुई थी. दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कुर्ता पायजामा के साथ आसमानी रंग की हाफ जैकेट पहन रखी थी. उसके ऊपर हल्के रंग का अंगवस्त्रम भी कंधे पर डाल रखा था.More Related News