
8 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने रूस के लिए कही थी एक बात, ट्वीट हो रहा वायरल, ऐसी है पूरी कहानी
ABP News
जोफ्रा आर्चर ने 8 साल पहले रूस के लिए एक ट्वीट किया था. सोशल मीडिया पर यूजर्स अब इस ट्वीट को कुछ अलग अंदाज में पेश कर रहे हैं.
इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा एक और खासियत के लिए फेमस हैं. यह खासियत है उनके भविष्यवक्ता होने की. सालों पहले कही गई आर्चर की कुछ बातें बाद में सही साबित हुईं. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है जब उन्होंने किसी और संदर्भ में बात की लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उस बात को किसी और संदर्भ के साथ जोड़ कर उन्हें सटिक भविष्यवक्ता की उपाधि दे डाली. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
दरअसल, 8 साल पहले जोफ्रा आर्चर ने रूस के लिए एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने 'Come On Russia' लिखा था. अब यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ट्वीट को रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) से जोड़कर पेश कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि आर्चर ने 8 साल पहले ही इस युद्ध की भविष्यवाणी कर दी थी. लेकिन दरअसल जोफ्रा का यह ट्वीट किसी और संदर्भ में था.