
8 साल पहली बात के लिए Ollie Robinson को देनी चाहिए इतनी बड़ी सजा? Michael Holding ने दिया जवाब
Zee News
इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ollie Robinson को नस्लवादी ट्वीट करने के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया. इस खिलाड़ी को उसकी 8 साल पुरानी गलती के लिए ईसीबी ने एक बहुत बड़ी सजा दी है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के ऑलराउंडर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को उनके पुराने नस्लवादी ट्वीट्स के चलते ईसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया. अपने करियर में सिर्फ एक मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को उसकी 8 साल पुरानी गलती के लिए ईसीबी (ECB) ने एक बहुत बड़ी सजा दी है. वेस्टइंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने इंग्लैंड के क्रिकेटर ओली रॉबिन्सन का छोटी उम्र में किए गए नस्लीय ट्वीट के लिए निलंबन को सही करार दिया लेकिन उनका मानना है कि यदि जांच से पता चलता है कि इस तेज गेंदबाज ने बाद में इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति नहीं की तो फिर उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिए. होल्डिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'ये आठ-नौ साल पुरानी बात है. क्या ईसीबी यह पता लगा सकता है कि उसके बाद भी रॉबिन्सन ने इस तरह का व्यवहार किया था, इस तरह की चीजें कही थी, इस तरह के ट्वीट किए थे.'More Related News