
8 सांसदों वाले TMC डेलिगेशन की मांग, पोलिंग एजेंट नियुक्ति में पुराना नियम लागू करे आयोग
NDTV India
सुदीप बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि जिस जगह मतदान केंद्र है, वहीं के स्थानीय व्यक्ति को ही राजनीतिक दल का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जाना चाहिए, ‘‘जैसा कि पहले होता था.’’
तृममूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के आठ सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से वह नियम फिर से लागू करने की अपील की, जिसके तहत पोलिंग एजेंट का उस मतदान केंद्र का मतदाता होना अनिवार्य था, जहां का उसे एजेंट बनना होता था. उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले सप्ताह पोलिंग एजेंट के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके तहत कोई भी दल उस विधानसभा क्षेत्र के अंदर के किसी भी व्यक्ति को मतदान एजेंट नियुक्त कर सकता है, जो उस क्षेत्र का मतदाता हो.More Related News