8 फिल्मों में साथ काम करके भी एक-दूसरे से बिलकुल बात नहीं करती थीं श्रीदेवी-जया प्रदा, ये थी वजह!
ABP News
जया और श्रीदेवी ने एक साथ तकरीबन 8 फिल्मों में काम किया था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद भी इनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं थी.
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें से काफी फ़िल्में हिट भी साबित हुईं. 70-80 के दशक में उनका इस कदर बोलबाला था कि वह जिस फ़िल्म में नजर आतीं, उसका हिट होना तय माना जाता. आपको बता दें कि श्रीदेवी के साथ उस ज़माने में जया प्रदा भी चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं.
जया और श्रीदेवी ने एक साथ तकरीबन 8 फिल्मों में काम किया था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद भी इनकी बॉन्डिंग कुछ खास नहीं थी. दोनों ने औलाद, तोहफा, मैं तेरा दुश्मन, मवाली, नया कदम, मकसद, मजाल आदि जैसी फिल्मों में काम किया था लेकिन इनके बीच कॉम्पिटिशन इस कदर हावी था कि ये एक-दूसरे से बातचीत भी नहीं करती थीं.