
8 करोड़ की रॉल्स रॉयस के मालिक पर लगा 35 हजार रुपये की बिजली चोरी का मामला
ABP News
महाराष्ट्र में हाल ही में 8 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार खरीदने वाले संजय गायकवाड़ के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद उन्होंने पूरे बिल की राशि के साथ-साथ जुर्माना भी जमा कर दिया है.
मुंबईः देशभर में बिजली चोरी की समस्या आम बात है और ऐसे में महाराष्ट्र में बिजली चोरी की एक घटना ने सकते में डाल दिया है. यहां हाल ही में कल्याण के एक शिवसेना पदाधिकारी पर लगभग 35,000 रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद शिवसेना पदाधिकारी को राशि के साथ-साथ जुर्माने का भी भुगतान करना पड़ा है. हाल ही में खरीदी थी 8 करोड़ की कारMore Related News