![8 अक्टूबर को 89 साल की हो जाएगी IAF, हिंडन एयरबेस पर होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, 75 एयरक्राफ्ट दिखाएंगे दमखम](https://c.ndtvimg.com/2021-08/d8hscmuo_c130j-indian-air-force_625x300_21_August_21.jpg)
8 अक्टूबर को 89 साल की हो जाएगी IAF, हिंडन एयरबेस पर होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, 75 एयरक्राफ्ट दिखाएंगे दमखम
NDTV India
रफाल के साथ सुखोई, मिराज, जगुआर, मिग-29 और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के अलावा देसी हेलीकॉप्टर ध्रुव के साथ अमेरिका से खरीदे गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे.
भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को 89 साल की हो जाएगी. सालगिरह के दो दिन पहले गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर अपनी तैयारियों का जायजा लेगी. फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट अपना दमखम दिखाएंगे. रफाल के साथ सुखोई, मिराज, जगुआर, मिग-29 और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों के अलावा देसी हेलीकॉप्टर ध्रुव के साथ अमेरिका से खरीदे गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे.
More Related News