7th pay commission Update: DA की घोषणा में देरी से केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ रही टेंशन, जानिए क्या है रुकावट
Zee News
7th Pay Commission latest update: 1 जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है.1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को डीए (DA) और महंगाई राहत (DR) लाभ बहाल करने की घोषणा की जाने की संभावना है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission latest update: देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है. 1 जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है.1 जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को डीए (DA) और महंगाई राहत (DR) लाभ बहाल करने की घोषणा की जाने की संभावना है. हालांकि, इसके ऐलान में केंद्र सरकार देरी कर रही है. इस घोषणा का सीधा प्रभाव केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के वेतन पर पड़ेगा. जेसीएम के अनुसार, सरकार या तो जून या जुलाई में जनवरी से डीए वृद्धि की घोषणा कर सकती है. जेसीएम के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission DA Hike) का पे कैलकुलेटर इस्तेमाल करते समय अपने CPC पे मैट्रिक्स का ध्यान रखना चाहिए. सैलरी कितनी बढ़ेगी यह जानने के लिए आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी चाहिए. साथ ही इसके बाद अपने मौजूदा DA की जांच करें. फिलहाल DA 17 फीसदी है जो बहाली के बाद 28% हो जाएगा. मतलब सीधे तौर पर DA में 11% का इजाफा होगा. केंद्रीय कर्मचारी का DA 1 जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11% तक बढ़ जाएगा. DR के कैककुलेशन में भी यही फॉर्मुला लागू होगा.More Related News