![7th Pay Commission: HBA का लाभ लेने वाले केंद्रीय कर्मचारी हो जाएं सावधान! नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886886-house-building-advance.jpg)
7th Pay Commission: HBA का लाभ लेने वाले केंद्रीय कर्मचारी हो जाएं सावधान! नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
Zee News
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार घर बनाने के लिए HBA की सुविधा देती है, लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं. जिसका पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार समय-समय पर कई तरह की सुविधाएं देती है. ऐसी ही एक सुविधा है हाउस बिल्डिंग एडवांस (House Building Advance), जो कर्मचारियों को घर बनाने के लिए दिया जाता है. अगर आपने भी सरकार की इस सुविधा के तहत पैसा लिया है, और इसका इस्तेमाल नियमों के मुताबिक घर बनाने में नहीं किया तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सरकार अब ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की तयारी में है. सरकार ने ये आदेश जारी किया है कि ऐसे कर्मचारी जिन्होंने मकान या फ्लैट को बनाने या खरीदने के लिए HBA स्कीम के तहत पैसा उठाया है, उन्हें House Building Advance Rules (HBA)- 2017 के रूल 7b का सख्ती से पालन करना होगा. अगर नियमों में कोताही बरती गई तो उन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में ADG (Estt) डीके त्रिपाठी के मुताबिक HBA लेने वाले कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा न करके वो आराम से बच जाएंगे. मगर हमने इस बारे में सभी सर्किल में नोटिस भेज दिया है और ये आदेश जारी किया गया है कि इस पर तुरंत अमल किया जाए.More Related News