
7th Pay Commission: DA बढ़ोतरी पर आने वाली है एक और खुशखबरी! 95,000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी, जानिए कैसे?
Zee News
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबरों का आना अभी बंद नहीं हुआ है. 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान सितंबर के अंत में आने वाली सैलरी में होगा, लेकिन एक और गुड न्यूज आने वाली है.
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 परसेंट महंगाई भत्ता सितंबर से मिलने लगेगा, लेकिन अब खबर ये भी है कि सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता भी इसमें जोड़कर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा. जून 2021 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, जल्द ही इसका भी ऐलान होना है. हालांकि, इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है. लेकिन, 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा. मतलब सैलरी में एक बार फिर इजाफा होना तय है.More Related News