
7th Pay Commission: 3 फीसदी DA Hike के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 7966 रुपये प्रतिमाह का इजाफा, जानिए पूरा गणित
Zee News
7th Pay Commission: महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाता है. इसके बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिली है.
नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्र सरकार (Central Government) ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को दिवाली (Diwali 2021) का बड़ा तोहफा दिया है. इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए (DA Hike) मिलेगा. सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को फायदा मिलेगा.
1 जुलाई से लागू होगा महंगाई भत्ता मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से ही लागू होगा. मुमकिन है कि दिवाली से पहले आने वाली सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स की सैलरी में पेंशन जुड़कर आए. महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट किया जाता है. इसके बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिली है. दरअसल, जनवरी से मई 2021 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) आंकड़े जारी होने के बाद से DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे थे. कर्मचारी भी ये आंकड़े जारी होने के बाद डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे.