
7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर बड़ी खबर! केंद्रीय कर्मचारियों को झटका! सरकार ने दिया ये जवाब
Zee News
7th Pay Commission: सरकार के इस जवाब के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को पाने के सारे रास्ते करीब-करीब बंद हो चुके हैं.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से 18 महीने के महंगाई भत्ता एरियर को लेकर मांग रखी गई. लेकिन सरकार ने अब साफ कर दिया है कि उन्हें किसी भी सूरत में महंगाई भत्ता एरियर नहीं दिया जाएगा. सिर्फ 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ही लागू होगा. DA एरियर को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि डेढ़ साल की अवधि के लिए किसी तरह का बकाया पेमेंट करने का विचार नहीं है. मतलब जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक एरियर का भुगतान नहीं होगा. सरकार की तरफ से आए इस बयान से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, यूनियन का अब भी मानना है कि वह सरकार से इसको लेकर बात करेंगे. आपको बता दें कि 18 महीने तक महंगाई भत्ता फ्रीज करने से सरकार को 34,402 करोड़ रुपये की बचत हुई. ये जानकारी भी खुद वित्त मंत्री ने संसद को दी है.More Related News