
7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर उम्मीद अब भी बाकी! सरकार से चल रही है बातचीत, निकलेगा हल?
Zee News
7th Pay Commission: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुई महंगाई भत्ता मिलेगा, सितंबर की सैलरी में दो महीने के एरियर के साथ ये आएगा, लेकिन 18 महीने के को लेकर क्या सरकार कुछ करेगी.
7th Pay Commission: देश 1 करोड़ से भी ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का तोहफा तो मिल चुका है. 1 जुलाई से 17 परसेंट की जगह अब 28 परसेंट DA और DR मिलेगा. लेकिन एक बात केंद्रीय कर्मचारियों को अब भी खटक रही है. सरकार ने बीते डेढ़ साल का एरियर देने को लेकर साफ मना कर दिया है. लेकिन अभी आस खत्म नहीं हुई है. सरकार से इस बारे में अब भी बातचीत हो रही है. डेढ़ साल तक फ्रीज रहने के बाद DA एरियर को लेकर कोई बात नहीं हुई. सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि एरियर देना का कोई बातचीत नहीं है, क्योंकि जून 2021 तक DA को फ्रीज रखा गया था. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने महंगाई भत्ता बढ़ाने (DA Hike) पर सरकार को बधाई दी. लेकिन, एरियर पर बात नहीं होने से थोड़ा खफा भी नजर आए. मिश्रा का कहना है कि डेढ़ साल का एरियर (18 Months DA Arrear) अभी नहीं दिया गया है. इसको लेकर सरकार से बातचीत हो रही है. सीमित संसाधन और केंद्रीय कर्मचारियों की डिमांड को देखते हुए उम्मीद है कि सरकार भी निश्चित तौर पर एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट करेगी. ऐसा रास्ता निकाला जाएगा कि सरकार की भी मदद हो सके और कर्मचारियों की भी मदद हो सके.More Related News