7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिला प्रमोशन, अब हर महीने इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी
Zee News
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली से पहले बेहतरीन तोहफा मिला है. सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन शुरू हो गया है. 7th CPC पे स्ट्रक्चर के हिसाब से प्रमोशन दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद केंद्रीय कर्मचारी लगातार 18 महीने के एरियर की डिमांड कर रहे हैं. इसमें केंद्र के सभी डिपार्टमेंट शामिल हैं. इसी के साथ अब अलग-अलग सरकारी विभागों में प्रमोशन होने शुरू हो चुके हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस में छपी खबर के मुताबिक रेलवे विभाग के कर्मचारियों में सबसे पहले प्रमोशन होगा.
इसके तहत सबसे पहले इंडियन रेलवे के कर्मचारियों का प्रमोशन होगा. इसके लिए आदेश जारी भी कर दिए गए हैं. इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन रेलवे के जिन अफसरों का प्रमोशन होगा वो 7th Pay Commission की सिफारिशों के अधीन होगा. अधिकारियों को अब 25,350 रुपए एंट्री-पे से बढ़ाकर 29500 रुपए एंट्री-पे में शामिल किया जाएगा.