7th Pay Commission: संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा Bonus, सरकार ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी
Zee News
7th Pay Commission: एनएचएम में 31 मार्च, 2021 तक तीन से पांच वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले संविदा कर्मचारियों को एकबारगी लॉयल्टी, बोनस तथा अनुभव आधारित बोनस दिया जाएगा. पढ़ें विस्तार से.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: अनुबंधित कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में तीन से पांच साल की सेवा पूरी करने वाले संविदा कर्मचारियों को एकबारगी बोनस देने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मिशन (NHM) में 31 मार्च, 2021 को तीन से पांच वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंधित कर्मियों को एक बारगी लॉयल्टी, बोनस तथा अनुभव आधारित बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. लेकिन ध्यान दें यह लाभ एनएचएम के उन अनुबंधित कर्मियों को नहीं दिया जाएगा जो 31 मार्च, 2017 की पात्रता के आधार पर पहले ही यह लाभ ले चुके हैं.More Related News