![7th Pay Commission: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता के प्रस्ताव को मिली मंजूरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/906255-7th-pay-commission.jpg)
7th Pay Commission: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
Zee News
योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: DA Hike: उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जुलाई से 11 फीसद की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि 11 प्रतिशत वृद्धि के बाद कर्मचारियों का डीए 28 फीसद हो जाएगा. राज्य के लगभग 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा. अगस्त के बढ़े डीए का भुगतान सितंबर के वेतन के साथ होगा. लंबे समय से राज्य कर्मचारी वेतन और पेंशनर अपनी पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से डीए का भुगतान हो रहा है. 11 फीसद वृद्धि के बाद कर्मचारियों का डीए 28 फीसद हो जाएगा. पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किये जाने का एलान किया था.More Related News