
7th Pay Commission: महंगाई भत्ते के बाद क्या बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी? जानिए सरकार का जवाब
Zee News
7th Pay Commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी बढ़ाने को लेकर सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. संसद के बीते मॉनसून सत्र में एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि वो बेसिक सैलरी पर क्या करने वाली है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest News Today: 1 जुलाई, 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (CentralGovt Employees and Pensioners) को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलने लगा है. डेढ़ साल के बाद महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली से केंद्रीय कर्मचारी खुश हैं, लेकिन एक मोर्चे पर उन्हें निराशा हाथ लगी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी बढ़ाने पर विचार से इनकार कर दिया है. यानी अब यह साफ हो गया है कि कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. 28 जुलाई को राज्य सभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना पर कोई विचार नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए समान रूप से केवल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर में वेतन निर्धारण के उद्देश्य से लागू किया गया था.More Related News