
7th Pay commission: बढ़ने वाला है केंद्रीय कर्मचारियों का HRA, त्योहारी सीजन में बढ़कर आएगी सैलरी!
Zee News
7th Pay commission latest news: इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और महंगाई राहत (DR) को क्रमशः 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया था.
नई दिल्लीः 7th Pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने डबल बोनस (Double bonanza for government employees) मिल सकता है, क्योंकि उन्हें जल्द ही अपने हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) में 3% की बढ़ोतरी मिलने वाली है. HRA में यह बढ़ोतरी सरकार की ओर से 1 जुलाई से उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में की गई वृद्धि के बाद की जाएगी.
28% किया गया था DA इससे पहले केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और महंगाई राहत (DR) को क्रमशः 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया था. इसके बाद, केंद्र सरकार ने अगस्त 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों के HRA को बढ़ाने का भी फैसला किया. हाल ही में केंद्र के आदेश में कहा गया था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए और एचआरए उनके मूल वेतन के आधार पर बढ़ाया जाए.