
7th pay Commission: दिवाली से पहले DA बढ़ाएगी सरकार! सैलरी में होगा ₹2.11 लाख का इजाफा
Zee News
7th pay Commission: केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पिछले साल महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया था. जुलाई 2021 में इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था.
नई दिल्लीः 7th pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को फिर से खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार दिवाली (Diwali 2021) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसा होने पर लगभग 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता (DA Hike) 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर सकती है.
28 फीसदी किया गया था DA मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पिछले साल महंगाई भत्ते को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था. हालांकि, हाल ही सरकार की तरफ से DA बढ़ाया गया. इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था.