7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में आ गया 28% DA का पैसा, चेक करें अपना स्टेटस
Zee News
7th Pay Commission: 7th Pay Commission: जुलाई की सैलरी में 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान किया गया है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Zeebiz.com के मुताबकि ऐसी खबर है कि केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान कर दिया गया है. बता दें कि जुलाई की सैलरी के साथ ही 28 परसेंट महंगाई भत्ता आया है. केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ-साथ HRA का भी फायदा मिला है. उनके शहर के आधार पर HRA का पैसा भी दिया गया है. आदेश के मुताबिक, शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है. अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी, Y वालों को 18 फीसदी और Z वालों को 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया गया है. बता दें, HRA का फायदा सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलता है, जो सर्विस में हैं. रिटार्यड कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं दिया जाता.More Related News