7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में मिला Double Bonanza? यहां जानिए सबसे बड़ा अपडेट
Zee News
7th Pay Commission Updates: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़ा हुआ DA और HRA का लाभ मिलने की बात की गई थी. आइए जानते हैं क्या है नया अपडेट.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Updates: लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब बेसिक सैलरी का 28 परसेंट महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने लगा है. इसके साथ ही कर्मचारियों का HRA भी बढ़ा है. सितंबर की सैलरी में DA और HRA का डबल बोनांजा मिलने वाला है. आइए जानते हैं बढ़ी सैलरी का कैलकुलेशन.
सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि, महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है.