7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जुलाई में बढ़ेगा DA, सितंबर में मिलेगा एरियर का तोहफा
Zee News
7th Pay Commission Updates: सितंबर से केंद्रीय कर्मचारियो का DA, 31 परसेंट हो जाएगा, क्योंकि जुलाई में DA 3 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest Updates: करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के आंकड़े सामने आ गए हैं. जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ते में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी सितंबर में कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है. 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 % महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन इसमें जब पिछली तीन किस्तों की DA बढ़ोतरी होगी तब यह 28 परसेंट हो जाएगा. दरअसल, जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, फिर जुलाई 2020 में ये 3 परसेंट बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है. अब जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 परसेंट (17+4+3+4+3) हो जाएगा.More Related News